एमेच्योर कराटे एसोसिएशन चंडीगढ़ के चुनाव संपन्न

0
1091

चण्डीगढ़

31 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

एमेच्योर कराटे एसोसिएशन, चण्डीगढ़ की जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें 2021-25 के चुनाव आयोजित किए गए। चुनाव प्रक्रिया में सर्वसम्मति सेे डॉ. विनोद कुमार को अध्यक्ष, राहुल तलवाड़ को  सीनियर वाइस प्रेसिडेंट,अंकुर गुप्ता को महासचिव और दीपक शर्मा को खजांची चुना गया जबकि संगीता राठौर, विक्रम सैनी और अश्विनी कुमार को वाइस प्रेसिडेंट चुना गया। जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर गुरदीप और हरविंदर सिंह को चुना गया जबकि एसोसिएट जॉइंट सेक्रेटरी के पद के लिए मीनू जिम्वाल और भूपेंदर कुमार को नॉमिनेट किया गया। रविंद्र तलवाड़ एसोसिएशन के चेयरमैन चुने गए। इस चुनाव प्रक्रिया में चण्डीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के ट्रेजरार हरीश कक्कड़ और कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया से गौरव सचदेवा बतौर ऑब्जर्वर्स उपस्थित रहे। चुनाव लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुए।

LEAVE A REPLY