चंडीगढ़
27 मार्च 2018
दिव्या आज़ाद
ऐंजल प्लेवे स्कूल, गाँव दड़वा में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें गांव के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे व बच्चों को सम्मानित किया। स्कूल के डायरेक्टर बलबीर सिंह व प्रिंसीपल बिंदर कौर ने प्रतिभाशाली बच्चों को एकेडमिक व अन्य एक्टीविटीज के लिए पुरस्कार बांटे। दिव्यांश मौर्य, दिलकश, नव्या को प्रथम पुरस्कार, राजवीर सिंह, उमेर शेख को दूसरा और मानसी, पृथ्वी और प्रीत कौर को तीसरा पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्क्रम में बच्चों ने बढ़चढक़र भाग लिया। इस मौके पर पंच पूनम, पं. रोशन लाल, पंच मनजीत कौर समाज सेवक अरुण कुमार, कुलविंदर आदि भी मौजूद थे।