चण्डीगढ़
31 मई 2019
दिव्या आज़ाद
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को असाधारण जीत दिलाने वाले नरेन्द्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा चण्डीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई प्रदान की और उनके साथ मंत्रि परिषद के 57 सदस्यों जिनमें से 24 कैबिनेट मंत्रीयों और 33 राज्य मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की उनको भी अवि भसीन ने बधाई प्रदान की।
प्रकोष्ठ के संयोजक अवि भसीन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के दौबारा देश के प्रधानमंत्री बनने पर जहाँ भाजपा के मंत्रियों व कार्यकर्ताओं में उत्साह है वहीं देश की जनता में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। पिछले 5 वर्षों में देश में जो विकास के कार्यों को गति प्रदान हुई उससे भी ज्यादा तेज गति से अगले 5 वर्षों में विकास के कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी जिन्हें सडक़ परिवहन राजमार्ग मंत्री के साथ-साथ सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) का भी पदभार सौंपा गया। जिससे शहर के व्यापारियों को बहुत ही खुशी हुई है। नितिन गडकरी पहले से ही व्यापारी वर्ग से जुड़े हुए हैं उन्हें व्यापार में आ रही व्यापारियों की समस्याओं का भलीभांति से अहसास होगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में छोटे व मध्यम व्यापारियों के लिए सरकार द्वारा ठोस कदम उठाये जायेंगे जिसका व्यापारी भाईयों को भरपूर लाभ मिलेगा।