एनए कल्चरल सोसायटी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

0
1504

चंडीगढ़

7 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद

एनए कल्चरल सोसायटी चंडीगढ ने अपने सम्मान समारोह में साहित्यकार समाजसेवियों को सम्मानित किया। यह समारोह सेक्टर 37 में आयोजित हुआ। इसमें सुप्रसिद्ध वरिष्ठ  साहित्यकार  प्रेम विज को  यह सम्मान संस्था की अध्यक्षा पायल और शैली तनेजा ने प्रदान किया। इस मौके पर सम्मानित सदस्यों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि एन ए कल्चरल सोसायटी वक्त वक्त पर कल्चरल कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों व सामाजिक उत्थान के प्रयासों पर भी सक्रिय रहती है व अपना योगदान देती है।

LEAVE A REPLY