मोहाली
20 मार्च 2017
दिव्या आज़ाद
फेस-3ए स्थित खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टैक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में होंडा की ओर से दो दिवसीय रोड सेफ्टी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को रोड सेफ्टी के नियमों और उनका पालन कैसे करना चाहिए के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान कंपनी की मोहाली स्थित डीलरशिप टीम जिसमें नमिता कालरा ने एक ओर जहां विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के लगे बड़े पोस्टर पर चिन्हों और साइनों के बारें में जानकारी देते हुए ट्रैफिक के नियम बताए। वहीं कई तरह इवेंट भी करवाए गए जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रतिभागियों को सर्टीफिकेट दे कर सम्मानित भी किया गया।
जबकि इससे पहले कैंप का उद्धघाटन कॉलेज प्रिंसीपल डा. हरीश कुमारी ने किया। इस दौरान प्रिंसीपल ने कॉलेज की उन छात्राओं को खासकर लड़कियों को रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने ट्रैफिक नियमों को तोडऩे वालों पर कितना किस चीज का जुर्माना किया जाता है , के बारें में भी जानकारी दी। इस अवसर पर कॉलेज का टीचिंग और नान टीचिंग के अलावा भारी संख्या में कॉलेज विद्यार्थी उपस्थित थे।