“चेत दा चल्ला” की पूर्व संध्या पर कल निकलेगी बाबा बालकनाथ की शोभायात्रा 

0
2133
चण्डीगढ़
29 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
सिद्ध बाबा बालकनाथ सर्व सांझा सेवा मंडल (रजि.) चंडीगढ़ द्वारा बाबा बालकनाथ जी की 16वीं विशाल शोभायात्रा का आयोजन -चेत दा चल्ला- की पूर्व संध्या पर 30 मार्च को दोपहर सवा 12 बजे किया जाएगा। मंदिर के प्रधान गुरदयाल सिंह पांजला व महासचिव गिरीश कुमार शर्मा ने ये जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर, सेक्टर 29-ए से प्रारम्भ होकर सेक्टर 30, 20, 21, 22 व 23 की मार्किटों, बाल भवन, से.23-बी, सेक्टर 23/24 के गोलचक्कर, शिव मंदिर, शिवालय खेमपुरी सेक्टर 24-ऐ, सेक्टर 24-बी स्थित बसंती देवी मंदिर, सेक्टर 24-सी मार्किट, एसडी स्कूल, महर्षि बाल्मीकि शक्तिपीठ, सेक्टर 23-सी बतरा चौक, श्री महावीर मुनिजी मंदिर, सेक्टर 23, गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 23-सी से होते हुए सेक्टर 23- डी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में समाप्त होगी।

LEAVE A REPLY