चंडीगढ
19 दिसंबर 2018
दिव्या आज़ाद
विश्व विख्यात योग गुरु स्वामी रामदेव जी व आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी आगामी 20 दिसंबर वीरवार को प्रात: 10रू00 बजे मोरनी हिल्स पधार रहे हैं इस कार्यक्रम में स्वामी रामदेव जी योग आसन व प्राणायाम के बारे तथा आचार्य बालकृष्ण जी मोरनी क्षेत्र की जड़ी बूटियों से स्वस्थ कैसे रहें तथा उनका फायदा कैसे उठाए की जानकारी लोगों को देंगे जिससे लोग आसन व प्राणायाम के प्रति आकर्षित होंगे और स्वस्थ रहने के लिए तरीके सीख सकेंगे । इसके अतिरिक्त उत्तर क्षेत्र की जनता को पता चलेगा कि किस प्रकार की आकर्षित जड़ी बूटिया लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उनके क्षेत्र में उपलब्ध है इनसे वह स्वस्थ कैसे रहें तथा इनके प्रयोग करने की जानकारी पाकर इस क्षेत्र के लोग जड़ी बूटियों का उत्पादन कर व्यापार भी कर सकेंगे । जिस कारण इस पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को नौकरी व आजीविका के साधन भी प्राप्त होंगे । युवा वर्ग के लोगों के लिए इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाना चाहिए। यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार एवं पतंजलि अनुसंधान संस्थान हरिद्वार वनस्पति धरोहर के संरक्षण एवं विकास हेतु साझा प्रयास है। इस अवसर पर विश्व औषधीय वन लोकार्पण एवं पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम रखा गया है ।
इस अवसर पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी श्री अनिल विज जी व राव नरबीर सिंह जी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे इसके अतिरिक्त जिला के दोनों विधायक भी उपस्थित रहेंगे।