चण्डीगढ़
30 दिसंबर 2018
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 29 श्री साईं बाबा मंदिर में प्रतिवर्ष की तरहइस वर्ष भी नववर्ष का स्वागत भजनसंध्या के साथ होगा।शिरडी साई समाज 31 को रात्रि साढ़े आठ बजे से मध्यरात्रि12 बजे तक 31 दिसंबर की शाम साईं बाबा के साथ काआयोजन कर रहा है।
इसमें पवन कपूर व शैलेंद्र शर्मा द्वाराभजन गायन किया जाएगा।इस दौरान रात्रि आठ बजे से साईइच्छा तक अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा। नववर्ष केशुरूआत होते ही केक भी काटा जाएगा जो प्रसाद स्वरूपसभी भक्तों में वितरित किया जाएगा।