चंडीगढ़/मुंबई

16 फ़रवरी 2020

दिव्या आज़ाद

बिग बॉस 13 सीजन अब तक का सबसे लोकप्रिय सीज़न रहा है और इसका खिताब अपने सर करने में कामयाब रहे हैं पूरे देश के चहीते सिद्धार्थ शुक्ला। इस बार का सीजन पिछले सारे सीजन के मुकाबले ज्यादा लंबा चला। कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी जीतने की होड़ पहले ही दिन से देखने को मिली। 140 दिन चले बिग बॉस शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला बन गए हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हराकर बिग बॉस 13 सीजन की ट्रॉफ़ी अपने नाम कर ली है। शो के रनर-अप रहे कश्मीर के मॉडल आसिम रियाज। शो के टॉप कंटेस्टेंट रश्मि देसाई, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और आरती सिंह टॉप में जगह बना पाने में कामयाब रहे। टॉप थ्री में पंजाब की शहनाज़ गिल ने अपनी जगह बनाई। शहनाज़ भले ही अंत तक न पहुँची हों लेकिन उन्होने जनता के दिलों में घर कर लिया है। बिग बॉस 13 सीज़न हमेशा सिड-नाज़ के लिए याद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY