गरीब लोगों व स्लम बच्चों के लिए “बिजी दी रसोई” को दिखाई गई हरी झंडी

0
1436

चंडीगढ़

8 दिसंबर 2021

दिव्या आज़ाद

आज चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 34 में ईगल आई एडवाइजर कंपनी की तरफ से गरीब स्कूली बच्चों व जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए एक फूड वैन चलाकर अनूठी पहल की गई कंपनी के मालिक गुरिंदर सिंह गुरु ने बताया कि यह प्रेरणा अपनी दादी से मिली और उनकी ही याद में यह पहल की गई इस फूड वैन का उद्घाटन पंजाबी गायक एवं कलाकार करतार चीमां ने किया उन्होंने बताया कि यह फूड वैन ट्राई सिटी के अलग-अलग स्लम एरिया पीजीआई सेक्टर 16 हॉस्पिटल सेक्टर 32 अस्पताल एवं साथ लगती कालोनियों में जाया करेगी उन्होंने यह भी बताया कि यह फूड वैन सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक खाना वितरण किया करेगी।


उन्होंने बताया कि युवाओं की नई पीढ़ी नजरिया बदलने नए सामाजिक कार्य में रुचि बढ़ाने हेतु उनकी इमीग्रेशन कंपनी समाज सेवा एवं लोक सेवा के लिए अगृणीय भूमिका निभा रही है और ऐसे ही लोक सेवा के कार्य करती रहेगी।

LEAVE A REPLY