वार्ड 34 से भाजपा प्रत्याशी भूपिंदर शर्मा ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को दी श्रंद्धाजलि

0
1111


चंडीगढ़

9 दिसम्बर 2021

दिव्या आज़ाद

देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो जाने पर वार्ड 34 से भाजपा प्रत्याशी भूपिंदर शर्मा ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने दो मिन्ट की शौक सभा आयोजित कर उन्हें व दिवंगतों को याद किया और दुख प्रकट किया।

इस मौके पर भाजपा के प्रत्याशी भूपिंदर शर्मा ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत का आकस्मिक निधन पूरे देश के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसे कभी पूरा नही किया जा सकता। सीडीएस बिपिन रावत एक महान देशभक्त और उत्कृष्ट सैनिक थे जिन्होंने असाधारण साहस और दृढ़ संकल्प के साथ देश की सेवा की।

इस मौके पर सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर वीरवार को वार्ड 34 का चुनाव प्रचार स्थगित किया गया।

LEAVE A REPLY