चंडीगढ़

30 नवम्बर 2021

दिव्या आज़ाद

नगर निगम चुनाव की सरगर्मियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिले में एक नुक्कड़ बैठक का आयोजन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री भूपिंदर शर्मा की अध्यक्षता में किया। इस दौरान चुनाव की को-इंचार्ज तथा राज्य सभा की एमपी इंदू बाला गोसाईं विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। जिनका भव्य स्वागत किया गया।

जनसभा को संबोधित करते हुए श्री भूपिंदर शर्मा ने कहा कि नगर निगम का चुनाव होने जा रहा है इसलिए इस समय सभी को भाजपा, चंडीगढ़ द्वारा किये गये शहरी विकास कार्यों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि शहरवासी भाजपा को विकास के नाम पर अपना कीमती वोट देकर सफल बनायें। उन्होंने कहा कि शहर में अन्य राजनीतिक दल सत्ता में आने का भिन्न भिन्न प्रलोभन दे रहे हैं लेकिन सच्च ये है कि वे अपने किये गये वादों पर खरे नही उतरते है और उनके वादे खोखले साबित हो जाते है और लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ता है। इसलिए वोट देते समय पार्टी के बारें में पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिले के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 31, 32 व 33 के कार्यकर्ताओं और निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सही समय है जब हमें मिलकर भाजपा के कार्यों का व्यख्यान कर लोगों को जागरूक करना है और स्वयं भी सक्रिय रूप से काम करना है। केंद्र में भाजपा की सरकार विराजमान है और चंडीगढ़ में भाजपा की ही सांसद है ऐसे में सभी के कार्यों, समस्याओं का निवारण आसानी से किया जा सकता है।

इस अवसर पर चुनाव की को-इंचार्ज तथा राज्य सभा की एमपी इंदू बाला गोसाईं ने नगर निगम चुनाव में भाजपा के प्रचार व प्रसार के बारें में सक्रिय रूप से कार्यकर्ताओं को काम करने की राय दी।

इस जनसभा में प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री भूपिंदर शर्मा के साथ मंडल प्रधान दीपक शर्मा, जिला अध्यक्ष नरेश पंचाल, जिला अध्यक्ष रजनी खादी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता भाटी, कविता भंडारी, बृजमोहन, शशि पांडे, वीरपाल सिंह नेगी, दान सिंह, शिव सिंह असवाल, गुड्डी देवी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY