चंडीगढ़

23 मई 2020

दिव्या आज़ाद

कोरोना महामारी से लोगों को बचाने हेतु भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा चलाये जा रहे “फेस कवर ” अभियान के अंतर्गत आज जिला नंबर 2 के अध्यक्ष रविंद्र पठानिया के नेतृत्व में कच्ची कालोनी धनास और ई डब्लू एस कॉलोनी धनास में एस डी एम ( सेंट्रल ) नाजुक कुमार के कर कमलों द्वारा जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क मास्क वितरित किये गए | इस मौके पर उनके साथ पार्टी के जिला सोशल मीडिया इंचार्ज वैभव पराशर, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र टम्टा, सुखविंदर सिंह, सुरेश गुप्ता, रविंद्र ठाकुर, सोनू गुप्ता, महेंद्र सिंह राणा, प्रदीप यादव, नजमा ,शंकर और विजय ठाकुर आदि भी उपस्थित थे |
कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए जिला अध्यक्ष रविंद्र पठानिया ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर जब से देश में लोक डाउन लगा हुआ है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में जरूरत मंद लोगों के लिए कई व्यापक अभियानों को युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है | इस श्रृंखला में आज मंडल नंबर 5 और मंडल नंबर 5a में वायरस के पॉजिटिव केस पाए जाने पर उपरोक्त क्षेत्रों को प्रशासन द्वारा सील की गयी कॉलोनी में मास्क वितरित करवाए गए |
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पठानिया ने एस डी एम सेंट्रल नाजुक कुमार का इस मौके पर आकर अपने कर कमलों द्वारा मास्क वितरित करने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया और उन तमाम कोरोना वारियर्स का भी आभार व्यक्त किया जो दिन रात अपनी जान को जोखिम में डाल कर सेवा करने में लगे हुए हैं |
इस अवसर पर एस डी एम सेंट्रल नाजुक कुमार ने उन सभी वालंटियर्स का और उपस्थित सभी लोगों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से इन वालंटियर्स ने प्रशासन की सहायता की वो काबिले तारीफ है और लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को इस बिमारी की रोकथाम के लिए अपने आस पास और अपने साथ विशेष प्रकार की सतर्कता बनाये रखने और एहतियात बरतने की जरूरत है | मास्क और सोशल डिस्टेंस जैसी छोटी छोटी सावधानी बरतने से हम इस बिमारी को अपने से कोसों दूर रखने में सक्षम हो सकते हैं और दूसरों को भी इस बिमारी से संक्रमित होने से बचा सकते हैं |

LEAVE A REPLY