चण्डीगढ़ के सबसे बुजुर्ग को बांधी राखी भाजपा महिला मोर्चा ने

0
1368

चण्डीगढ़

24 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

भाजपा महिला मोर्चा, चण्डीगढ़ प्रदेश ने महासचिव रुबी गुप्ता के नेतृत्व में शहर के 103 वर्षीय सबसे उम्रदराज वरिष्ठ नागरिक दीवान सिंह नागपाल, जोकि रिटायर्ड प्रिंसिपल एवं सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड एडवोकेट रह चुके हैं, को राखी बाँध कर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इसी के साथ सन्यासी संत एवं श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के वरिष्ठ नागरिक बामन जी महाराज की कलाइयों पर भी राखी बांधकर उनसे भविष्य के लिए रक्षा का वचन एवं आशीर्वाद की कामना की गई। इस अवसर पर भाजपा के श्यामा प्रसाद जिला की अध्यक्षा श्रीमती सोनम वर्मा, अटल जिला की अध्यक्षा श्रीमती रिंकू सिन्हा एवं मंडल अध्यक्ष पूजा मौर्या भी मौजूद रहीं। रुबी गुप्ता ने कहा कि शहर के इन उम्रदराज नागरिकों के संग त्यौहार के मनाने का उद्देश्य नई पीढ़ी को बड़े बुजुर्गों का सम्मान एवं संस्कार दे कर इनके अनुभव का अधिक से अधिक जीवनयापन में लाभ प्राप्त करना है। श्रीमती गुप्ता ने वरिष्ठतम नागरिकों को वचन दिया कि चण्डीगढ़ में वरिष्ठ नागरिकों तक कल्याणकारी मोदी सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।

LEAVE A REPLY