चण्डीगढ़

3 जुलाई 2019

दिव्या आज़ाद

भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की देशव्यापी शुरूआत 6 जुलाई से की जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस से इस अभियान की शुरूआत करेंगे। जबकि चण्डीगढ़ में इस अभियान का शुभारंभ केन्द्रीय कृषिमंत्री नरेन्द्र तोमर द्वारा प्रदेश कार्यालय कमलम में किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता की शुरूआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जंयती के दिन संगठन पर्व के रूप में की जायेगी जिसमें केन्द्रीय कृषिमंत्री नरेन्द्र तोमर विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे तथा सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

सदस्यता अभियान के प्रदेश सदस्यता प्रमुख रामवीर भट्टी ने बताया कि भाजपा की सदस्यता के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है तथा सभी जिलों, मंडलों व मोर्चा को नये सदस्यता बनाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं।

आई टी प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक मल्होत्रा ने बताया कि सदस्यता अभियान का सोशन मीडिया पर भरपूर प्रचार किया जायेगा इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने #BJPmembership का सभी पोस्ट के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।

LEAVE A REPLY