सेवा भारती-29 में रक्तदान शिविर कल : किरण खेर करेंगी उद्घाटन 

0
1594
चण्डीगढ़
9 मार्च 2019
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 29  स्थित सेवा धाम में सेवा भारती द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्था की कार्यालय प्रभारी अनीता भारद्वाज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये शिविर कल 10  मार्च को प्रात: 9:30  से दोपहर 2 बजे तक चलेगा जिसका उद्घाटन सांसद किरण खेर करेंगी। इस मोके पर संस्था के प्रधान संजीव वशिष्ठ व महामंत्री सुनील कालिया भी मौजूद रहेंगे। ये संस्था पिछले कई वर्षों से रक्तदान शिविर लगाती आ रही है।

LEAVE A REPLY