जीरकपुर
23 फरवरी 2017
दिव्या आज़ाद
हरमिलाप नगर फेस 2 ब्लूमिंग डेल पब्लिक स्कूल बलटाना में 17 वें फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जसमें प्री-नर्सरी और नर्सरी के बच्चों ने बढ चढ कर भाग लिया । नन्हे मुन्हे बच्चे बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे। बच्चे विभिन्न पोशाकों में जैसे कृष्ण, शिव, हनुमान, परी, मंत्री, डाक्टर, इन्जीनीयर, प्रौफैसर, दुल्हा-दुल्हन, नेता बनकर आए हुए थे। वे इतने खूबसूरत लग रहे थे कि नज़रे हटाई नही जा रही थी। स्कूल की प्रधानाचार्या वीना ने बच्चों को आर्शीवाद दिया और बच्चे जिन किरदारों में आए थे उनके गुणों को धारण करने के लिए कहा। फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से प्रथम यशस्व शर्मा (मंत्री), दूसरा युक्ता शर्मा(कृष्ण), तीसरा स्थान अंश मिश्रा (प्रोफैसर) रहे। नर्सरी में प्रथम अमृत सिंह (शिव), दूसरा विनय राणा (हनुमान), तीसरा स्थान अन्नया(परी) रही। सीनीयर कक्षा में इंटर हाउस प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें स्कूल के चारों हाउस के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में धर्म, राजनीति, इतिहास और जनरल नोलेज के प्रशन पूछे गए जिसमें कबीर हाउस प्रथम आया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ अमन धीर सहगल रहे। इसी तरह स्कूल में समय-समय पर भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतियोगितांए करवाई जाती हैं।
You actually make it seem so easy along with your presentation but I in finding this matter to be actually one thing that I believe I would by no means understand. It seems too complex and extremely huge for me. I am having a look ahead for your next publish, I will attempt to get the hold of it!