नेपोटिज्म व बॉयकॉट गैंग के खिलाफ आवाज़ बुलंद की बॉलीवुड अभिनेता रंजीत ने

0
686


चण्डीगढ़

4 फरवरी 2023

दिव्या आज़ाद

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें समर्पित एक म्यूजिक इवनिंग ‘अलाइव फॉरएवर लता मंगेशकर’ में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर पर भाग लेने हेतु यहां पधारे वरिष्ठ प्रसिद्ध फिल्म कलाकार रंजीत ने  ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बॉलीवुड से जुड़े ज्वलंत मुद्दों नेपोटिज्म व बॉयकॉट गैंग पर अपने विचार प्रकट करते हुए इनका विरोध किया। उन्होंने कहा कि फिल्म कलाकारों के बच्चों को भी इस क्षेत्र में हाथ आजमाने का उसी प्रकार पूरा पूरा हक़ हक़ है जिस  प्रकार अन्य पेशों में होता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। बॉयकॉट गैंग के नए चलन पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सेंसर बोर्ड एक वैधानिक संस्था है जिसमें अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञता युक्त लोग फिल्मों को ठोक बजा कर सर्टिफिकेट जारी करते हैं। बॉयकॉट गैंग इस संस्था की वैल्यू को खत्म  कर रही है।

LEAVE A REPLY