चंडीगढ़

17 अप्रैल 2018

दिव्या आज़ाद

युवा कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मासूमों के साथ जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले दरिंदों के लिए फांसी की मांग की है। दिल दहला देने वाली इन घटनाओं के विरोध में कांग्रेसियों ने सेक्टर 49 में कैंडल मार्च निकाला। युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिंदु ठाकुर की अगुवाई में कांग्रेसजन शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालते हुए सेक्टर 49 चौक पर पहुंचे और रोष जताया। इस दौरान ठाकुर ने कहा कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले दरिंदों को फांसी दी जाए। पीड़ित परिवारों को जल्दी न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामलों की सुनवाई हो। उन्होंने कहा कि उन्नाव में भाजपा विधायक को बचाने की कोशिश की जा रही है। हाईकोर्ट को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश देने पड़े। इन घटनाओं के आरोपियों को बचाने के पीछे यदि राजनीतिक लोग हैं तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इन घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। कैंडल मार्च में विनायक बांगिया, सुनील यादव, नवदीप,  डॉक्टर प्रेम , जगमेल ,बिजेन्दर दलजीत, विकास,रितिक ,दीपक, विक्रम चीमा, प्रबल पाल, दीप राज, दलजीत लोच्मा, कार्तिक रघुवंशी विजय राणा, रितिक बंगीआ, लाली , राहुल चौहान, राहुल चौधरी, आकाश शर्मा, अमित राणा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY