चण्डीगढ़

30 दिसंबर 2017

दिव्या आज़ाद

आर.जे. संकीर्तन मंडल एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), सेक्टर 32-डी (रजि.) द्वारा 31 दिसम्बर दिन रविवार को नववर्ष के उपलक्ष्य में “एक शाम-कान्हा के नाम” का आयोजन किया जा रहा है। संकीर्तन मंडल की प्रधान श्रीमती रंजना अग्रवाल ने बताया कि ये समारोह शाम 8 बजे से शुरू होकर प्रभुइच्छा तक से. 32-डी स्थित कोठी नं. 3720 के सामने वाली ग्राउंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक ताऊ तेजपाल एंड पार्टी करनाल वाले अपनी मंडली के साथ भजनों की वर्षा करेंगे एवं मंच संचालक गिरिवर शर्मा होंगे। संकीर्तन मंडल प्रधान ने बताया कि श्रद्धालुओं हेतु भण्डारें का समाजसेवी मदन लाल गुप्ता की ओर से विशेष प्रबंध किया गया है। समारोह में शहर की सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक गणमान्य हस्तियां मौजूद रहेंगी।

LEAVE A REPLY