चण्डीगढ़
7 अगस्त 2019
दिव्या आज़ाद
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरधारी लाल जिंदल एवं महिला मोर्चा नेता रुबी गुप्ता के नेतृत्व में सेक्टर 20 स्थित मठ मंदिर के सामने कश्मीर में धारा 370 खत्म करने की ख़ुशी में सैकड़ों लोगों ने ढोल नगाड़े बजा कर नाच गाकर एवं मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया। इस अवसर पर गिरधारी लाल जिंदल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 70 वर्षों के बाद अब भारत को पूर्ण रूप से कश्मीर की धारा 370 तोड़कर आजादी मिली है। महिला नेता रुबी गुप्ता ने कहा धारा 370 तोड़ने के बाद एक देश एक विधान एक झंडा का सपना पूरा हुआ। कार्यक्रम में ओपी डाबला, एमएस चावला, डॉक्टर ओपी वर्मा, श्रीमती राखी, सुदर्शन जोशी, श्रीमती प्रीति वर्मा, श्रीमती सोनी, श्रीमती मीना, श्रीमती गीता शर्मा, रजनी, उमा राणा ,सुषमा एवं हंसिका आदि भी शामिल हुए।