चार धाम यात्रा

0
1537
चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
आज मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड से चार धाम की यात्रा के लिए एक बस को विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा ने भगत डीसी शर्मा की अध्यक्षता में बस को रवाना किया । सभी भक्तों ने मनी माजरा गोविंदपुरा बालाजी दरबार में माथा टेक कर यात्रा प्रारंभ की। भगत डीसी ने बताया की  यह यात्रा 29 दिसंबर 2019 से मनी माजरा से शुरू होकर चार धाम की यात्रा करके 3 जनवरी 2020 को मनी माजरा में ही संपन्न होगी । चार धाम यात्रा मे मेंहदीपुर बालाजी  , सालासर बालाजी , खाटु श्याम और पुष्कर के भक्तों को दर्शन कराकर लाएगी।

LEAVE A REPLY