आटो चालकों का 12 अप्रैल को रोष स्वरूप अनिश्चितकालीन चक्का जाम का एलान

0
2018
चण्डीगढ़
10 अप्रैल 2018
दिव्या आज़ाद
शहर के आटो चालक आजकल ट्रैफिक पुलिस व स्टेट ट्रांस्पोर्ट अथॉरिटी (एसटीए) से परेशान हैं। हिन्द आटो रिक्शा वर्कर्स यूनियन के प्रधान कमलाकांत द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि ट्रैफिक पुलिस व एसटीए आटो चालकों के साथ धक्काशाही कर रही है व जमकर चालान काटे जा रहे हैं। पासिंग और परमिट के लिए प्रतिदिन की पचास रुपये पेनाल्टी वसूली जा रही है। इसके अलावा चण्डीगढ़, मोहाली, पंचकूला में बिना परमिट आने जाने पर चालान करना व आटो जब्त कर लेना, एलएमवी (लाइट मोटर व्हीकल) लाईसेंस को न मानना आदि के मुद्दों को लेकर आटो रिक्शा चालकों में रोष बढ़ता जा रहा है।

कमलाकांत द्विेदी ने आज यूनियन की आपात बैठक बुलाकर 12 अप्रैल को सभी आटो रिक्शा चालकों से सेक्टर 25 की रैली ग्राऊंड में एकत्र होने व चक्का जाम करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि सभी आटो रिक्शा चालक एक जुटकर विरोध प्रदर्शन करेेंगे व जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक चक्का जाम रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान किसी द्वारा आटो चलाने पर तोड़ फोड़ होने व उसके फलस्वरूप गाड़ी व ड्राइवर को नुकसान हुआ तो यूनियन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, इसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार होगा, क्योंकि आटो रिक्शा चालक बेहद आक्रोश में हैं। उन्होंने आटो रिक्शा चालकों से यह भी अपील की है कि यदि कोई आटो चालक चक्का जाम करने के लिए राजी नहीं होता तो उसका आटो नंबर यूनियन को भेजा जाए जिस पर उचित एक्शन लिया जाएगा। बैठक में यूनियन के उपाध्यक्ष अनिल कुमार, महासचिव त्रिलोकचंद आदि भी मौजूद थे।                           

LEAVE A REPLY