चलो बाबा के दरबार 

0
2042
चण्डीगढ़
13 फरवरी 2018
दिव्या आज़ाद
सेक्टर 46 के कम्युनिटी सेंटर में भाजपा महिला मोर्चा जिला नंबर 3 की पूर्व अध्यक्ष एवं युवा विंग मीडिया प्रभारी रूबी गुप्ता द्वारा महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या एवं महिला सद्भावना दिवस के अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के माननीय सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लो व नगर निगम पार्षद सुनीता धवन द्वारा माता की ज्योत जलाकर किया गया । कार्यक्रम में भम भम भोले, चलो बाबा के दरबार, महा शिव चालीसा एवं कृष्ण भजनों से सारा समा मंत्रमुग्ध सा बना रहा ।सभी आए हुए लोगों ने कार्यक्रम में भजनों का आनंद लिया। अपने विचार व्यक्त करते हुए सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह ढिल्लो ने आई हुई संगत से कहा कि ऐसे सद्भावना आयोजन समाज में सौहार्द बढ़ाते हैं और आपसी भाईचारा भी बढ़ाते हैं, वहीं सुनीता धवन ने भी कहा कि महिलाओं द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना समाज में आधुनिकता की ओर प्रेरित होने का संदेश देती हैं । कार्यक्रम में रूबी गुप्ता के साथ पुष्पा राठौड़, मोनिका भारद्वाज, मीरा पासवान , मीरा शर्मा, बबीता , विमला धवन,  सुप्रिया , ईदूं,  पूजा व अन्य महिलाओं ने सहयोग देकर कार्यक्रम को संपूर्ण करवाया । अंत में आए हुए सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY