चंडीगढ़
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सेक्टर 23 सी मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन और ब्यूटी सीक्रेट अरेबिक के आपसी सहयोग से चना पूरी और हलवा प्रसाद का लंगर लगाया गया।
सेक्टर 23 सी मार्किट में आयोजित इस आयोजन में मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन और ब्यूटी सीक्रेट अरेबिक के पदाधिकारियों ने श्रद्धाभाव से महामाई को नमन कर और आशीर्वाद प्राप्त कर लंगर की शुरुआत करते हुए पब्लिक में बांटा। लंगर को लोगों ने भी बड़ी ही श्रद्धाभाव से ग्रहण किया। इस अवसर पर मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY