चंडीगढ़

1 मई 2020

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बापूधाम में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार सुबह ही शहर में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें बापूधाम के 12 और सेक्टर 30 का एक मरीज शामिल है। अब शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 87 हो चुकी है।

वहीं केवल बापूधाम में 40 से ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। मरीजों में सेक्टर 30 निवासी साढ़े तीन साल का बच्चा शामिल है। हालांकि बच्चे की मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है।  वहीं बापूधाम के 36 वर्षीय महिला, 9 साल की बच्ची, 17 साल का युवक, 30 साल का युवक, 2 साल का बच्चा, 5 साल का बच्चा, 27 साल की युवती शामिल है। इसके अलावा 35 साल का शख्स, 40 साल का शख्स, 17 साल का युवक, 40 साल की महिला शामिल है। इसके अलावा एक और युवक भी शामिल है।

इससे पहले बुधवार को भी बापूधाम में 7 कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसमें 19 साल की युवती, 51 साल व 40 साल के दो पुरुष और 65 साल की एक महिला, 60 साल, 50 साल के दो पुरूष और 20 साल के एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

देर रात 24 वर्षीय युवक, सेक्टर 30 निवासी मां-बेटी (10 वर्षीय लड़की व 32 वर्षीय महिला) और सेक्टर 52 निवासी मां-बेटा (14 वर्षीय लड़का व 39 वर्षीय एक महिला) भी पॉजिटिव मिली थी। जीएमसीएच-32 के ओटी अटेंडेंट के पॉजिटिव होने के बाद से बापूधाम में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

उस अटेंडेंट ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखकर कुछ दिनों पहले अपने घर एक पार्टी की थी। जिसमें बापूधाम में अपने घर के आस-पड़ोस के 130 लोगों को बुलाया था। नतीजन उसके परिवार के साथ ही आस-पास के मकान से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। बापूधाम में प्रशासन को सीआरपीएफ लगानी पड़ी है।

LEAVE A REPLY