चण्डीगढ़ नगर निगम चुनाव : समाजसेवी सुरिंदर शर्मा वार्ड नं. 12 से निर्दलीय ताल ठोंकेंगे

0
1013

चण्डीगढ़

31 अक्टूबर 2021

दिव्या आज़ाद

सेक्टर-15 की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा ने चण्डीगढ़ नगर निगम चुनाव में वार्ड नं. 12 ( से. 15,16,17 व 24 ) से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। आज प्रोफेसर एचएस जगदेव ने से.15 व 16 के निवासियों, जिनमें चिकित्सक, वकील, बैंकर्स व अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य लोग शामिल थे, की एक बैठक बुलाई जिसमें सुरिंदर शर्मा को जिताने की अपील की गई। यहां मौजूद सभी लोगों ने सुरिंदर शर्मा को जिताने के लिए पूरा समर्थन व सहयोग देने का आश्वासन दिया।


क्षेत्र के जाने माने समंजसेवी सुरिंदर शर्मा, जो शहर की आरडब्ल्यूए’ज़ की प्रतिनिधि संस्था क्राफेड (चण्डीगढ़ रेजिडेंट्स एसोसिएशंस वेलफेयर फेडरेशन ) के वाईस चेयरमैन भी हैं, ने इस अवसर पर कहा कि कहा कि वे पिछले 20 वर्षों से सेक्टर 15 की दिन-रात सेवा कर रहें हैं और अब आप मुझे और बल दीजिए ताकि मैं पूरे वार्ड 12 की सेवा कर सकूं। उन्होंने वायदा किया कि पार्षद बनने के बाद उन्हें जितना भी वेतन मिलेगा, वो सारा का सारा जनता की सेवा के लिए खर्च करेंगे।

LEAVE A REPLY