चण्डीगढ़

2 अक्टूबर 2019

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिन शेड कॉलोनी सेक्टर 52  में पूज्य बापू की 150वीं जयंती जरूरतमंद बच्चों संग मनाई। अध्यक्ष लव कुमार ने बच्चों के साथ केक काटा व मिष्ठान भी वितरित किया  गया। इन बच्चों को कापी, पेंसिल, रबड़, किताबे आदि स्टेशनरी भी बांटी। इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बच्चों को बापू के जीवन बारे विस्तापूर्वक बताया। युवा नेता मनीष बंसल और गुरप्रीत गापी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आज उनकी जयंती पर हम सभी को उनके आदर्शाे को अपनाते हुए समाजहित व देशहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  इस मौके पर जानू मालिक, आशीष गजनवी, निखिल कौशल, दीपक लुभाना, नवदीप सिंह, धीरज, सुनील यादव, विनायक बंगीआ, आशु चौधरी, मनदीप भरद्वाज सहित अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY