युवा कांग्रेस चण्डीगढ़ ने छबील लगाई 

0
2042
 चंडीगढ़
12 जून 2018
दिव्या आज़ाद
चण्डीगढ़  युवा कांग्रेस, चण्डीगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा सेक्टर 35 में खालसा स्कूल के पास छबील लगाई गई जिसमें आने-जाने वाले लोगों के लिए मीठा शरबत और चने-हलवे का प्रसाद दिया गया। इस मौके पर युवा नेता मनीष बंसल, विनायक बंगिया, सुनील यादव, परविंदर कुमार, तेजिंदर सिंह, साहिल शर्मा, मोहिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, गगनदीप, सोनू, अभिषेक, भरत शर्मा, सुरेश रोहित गिल,आकाश, नवीन चन्दर इस मौके पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY