चण्डीगढ़

14 जून 2018

दिव्या आज़ाद

स्थानीय युवा कांग्रेस की बैठक सेक्टर 35 में आयोजित की गई। बैठक में युकां के राष्ट्रीय सचिव व चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस के प्रभारी हेमंत ओगले, प्रदेश अध्य्क्ष बिंदु ठाकुर, लव कुमार, संजीव बिरला, अभिषेक शर्मा, आशीष गजनवी, जानू मलिक, नवदीप, अमनदीप सिंह, निखिल कौशल, संदीप हनी, विनायक बंगिया, सुनील यादव अदि युवा कांग्रेसी मौजूद थे।

इस अवसर पर श्री ओगले ने कांग्रेस पार्टी के द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी और सभी युवाओं को आने वाले चुनाव में अहम भूमिका निभाने की बात कही। उन्होंने आगामी चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा भी की। प्रदेश अध्य्क्ष बिंदु ठाकुर ने कहा कि बहुत ही जल्द पूरे चंडीगढ़  में नए पदाधिकारी के साथ बैठकों का आयोजन किया जायेगा तथा मजबूती के साथ युवा कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाएगी।

LEAVE A REPLY