चंडीगढ़
25 जून 2018
दिव्या आज़ाद
नोटबंदी के दौरान काला धन को सफेद करने के लिए हुए बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए युवक कांग्रेस ने सेक्टर 22 में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का पुतला फूक करजमकर नारेबाजी की।
युवा कांग्रेस जिला 1 के प्रधान दमनप्रीत सिंह व महा सचिव अभिषेक शर्मा की उपस्थिति में युवक कांग्रेस ने पुतला दहनका आयोजन किया था। युवा नेता विनायक बंगीआ व सुनील यादव ने बताया कि मोदी सरकार की नोट बन्दी में कालेधनको सफेद धन बनाने में हुई घोटाले तथा भाजपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष अमित शाह के अहमदाबाद को-आपरेटिव बैंक एवंराजकोट को-ऑपरेटिव बैंक में नोट बंदी से नोट बदली काबड़ा खेल खेला गया था। उन्होनें बताया कि साल 2016 में 8 नवंबर रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक नोट बंदी करतेहुए देश में अफरा तफरी का माहौल बना दिया। नोट बंदी केकारण कई लोग बैंकों की लंबी कतरों में दम तोड़ गए। मगरबीजेपी नेताओं को दिक्कत नहीं हुआ था। युवा कांग्रेस काआरोप है कि नोट बंदी के दौरान 745.59 करोड़ मूल्य केप्रतिबंधित नोट उस बैंक में जमा करवाए गए जिसके निदेशकअमित शाह हैं। अमित शाह अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक(एडीसीबी) के निदेशक साल 2000 से है। उस बैंक में इतनाज्यादा नोट जमा होना एक बड़े घोटाले है। युवा कांग्रेस केपदाधिकारियों का कहना था कि इससे पहले बीजेपी अध्यक्षअमित शाह के बेटे जयशाह का मामला सामने आया जिसमेंउन्होंने 16 हजार गुना मुनाफा कमा कर दिल्ली के सियासीगलियारों में हलचल पैदा कर दी थी। अब अमित शाह कामामला सामने आया है।
उक्त मामले की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाईकी मांग को लेकर पुतला दहन किया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव नवदीप सिंह, सौरव, बलकार सिंह, परविंदर आदि युवाकांग्रेस सदस्यों सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।