चंडीगढ़
1 जून 2021
दिव्या आज़ाद
बिते दिन मलोया में बिजली समस्या को कवर कर रहे स्थानीय पत्रकार रिशु राज सिंह के साथ प्रदर्शन के दौरान चंडीगढ़ पुलिस के अभद्र व्यवहार की चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगीआ और संयोजक सुनील यादव ने कड़े शब्दों में निंदा की है इस पर बंगीआ का कहना है कि चंडीगढ़ प्रशासन अपने ढीले ढाले कार्यों में अपनी कमी को छुपाने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को धमकाना प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। इस घटना को लेकर हमारा संगठन पत्रकारों के साथ खड़ा है।