चंडीगढ़

17 मार्च 2023

दिव्या आज़ाद

ट्राइसिटी के ट्रैफिक के लिए राइट्स ने एक कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान बनाया है। इस प्लान में मेट्रो चलाने के अलावा कई जगह फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने समेत कई सुझाव दिए गए हैं। इस प्लान पर एक सहमति बनाने के लिए यूटी प्रशासन ने एक उच्चस्तरीय बैठक रखी थी राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित की अध्यक्षता में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पंजाब की मंत्री अनमोल गगन मान समेत दोनों राज्यों के मुख्य सचिव भी पहुँचे थे।

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगीय व संयोजक सुनील यादव ने कहाँ की प्रशासन द्वारा विशेष आमंत्रन के बाद भी सांसद किरण खैर का शहर से जुड़ी उच्चस्तरीय बैठक से गैरहाजिर रहना शहर के मतदाताओं प्रति उनकी गैरजिम्मेदारी को उज्जगर करता है और उनकी राजनीतिक समझ को भी दर्शाता है चंडीगढ़ के वोटरों के प्रति उनका कितना प्रेम है यह तो सांसद के भाषण में ही पता लग जाता है।
 

आगामी चुनावी साल को देखते हुए इस समय सांसद खैर पेवर ब्लॉक व अन्य पार्षदों द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन कर के अपने नाम की पट्टी लगावा राजनीति चमकाने का कार्य कर रही है पर कंप्रहेंसिव मोबिलिटी जिसमे मेट्रो चलाने, कई जगह फ्लाईओवर-अंडरपास बनाने, कई किमी साइकिल ट्रैक, कई बस स्टैंड, मल्टीलेवल पार्किंग समेत विकास के मुद्दों पर सुझाव पेश करना जरूरी नही समझती।
यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की स्थापना जैसे अहम मुद्दों से दूर रहना उनकी राजनीति समझ को उजागर करता।

LEAVE A REPLY