क्लास फाइव इवेंट ने फादर्स को समर्पित आयोजित किया कार्यक्रम

0
1006

चंडीगढ़

1 मई 2022

दिव्या आज़ाद

वैसे तो रोजमर्रा की जिंदगी में जहां मां की एक अहम भूमिका है, वहीं पिता का योगदान भी कोई कम नहीं है। बेशक दुनिया भर में इंटरनैशनल फादर्स डे 19 जून को मनाया जाता है, परंतु अगर सही मायनों में अगर एक पिता के संघर्ष को देखें तो हर दिन फादर डे है।

मां की भूमिका अपने आप में एक अहम है और जगत जननी के नाम से नवाजी जाने वाली मां के बाद पिता ही बच्चों का पालन-पोषण करता है। इसी थीम को लेकर क्लास फाइव इवेंट एक आकर्षक कार्यक्रम जी. के. इंटरनैशनल होटल, सैक्टर 35-बी, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया।

इस इवेंट में जहां एक पिता के संघर्ष को लेकर स्किट पेश की गई, वहीं बच्चों और युवाओं ने डांस के अलावा अपनी कला के जौहर का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के आयोजक वतनदीप और श्रीमती सपना अरोड़ा ने बताया कि उनके कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को एक पिता के संघर्ष की गाथा को बयां करना था।  इस मौके पर विजेताओं को पुरुस्कार भी वितरित किए गए।   

कार्यक्रम में जाने माने ज्योतिषी श्री नवदीप मदान, श्रीमती चांदनी शर्मा, मिसेज माई सिटी रनर्सअप  के अलावा अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

LEAVE A REPLY