लंगर सेवा से सहयोग: कोरोना संकट में रोगियों की सेवा एक हजार से ज्यादा को करवा रहे भोजन

0
1180

चंडीगढ़

24 मई 2021

दिव्या आज़ाद

जनता की सेवा में लगे “ मानवता कल्याण सेवा सोसायटी” ने रविवार को पीजीआई चंडीगढ़ के बाहर रोगियों ओर उनके परिजनों के लिए लंगर का आयोजन किया आयोजन के दौरान संस्था के युवा समाज सेवक जरूरतमंद लोगों को खाना परोसते नजर आए। ज्ञात रहे कि जब पिछले साल देश भर में लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तब से अलग अलग संस्थाएं जन सेवा के लिए आगे आयी है ।

वहीं इसी कड़ी में मानवता कल्याण सेवा सोसायटी भी पिछले चार साल से जनता की सेवा में लीन है और लंगर लगातार चल रहे है संगठन के अध्यक्ष पंकज शर्मा और प्रवक्ता सुनील यादव ने बताया कि हमारा युवा वर्ग हमारे देश की पूंजी है और जब जब देश पर संकट आया है तो युवाओं ने देश को कभी झुकने नही दिया और आज इसी का उदारहण हमारी मानवता कल्याण सेवा सोसायटी है जो लगाकर जनता की सेवा में तत्पर है इस मौके पर हार्दिक आनंद, गुरप्रीत सिंह, गुरदेव, प्रीतम, शालिन्दर, अंकुश गुप्ता, सचिन, अमित डोगरा, अंगद आदि युवा साथी भी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY