सीटीयू के चुनाव 26 मार्च को, नामांकन का काम 14 से

0
1574

चण्डीगढ़

12 मार्च 2019

दिव्या आज़ाद

चण्डीगढ़ ट्रांस्पोर्ट अंडरटेकिंग यानी सीटीयू की यूनियनों व एसोसिएशनों की एक संयुक्त मीटिंग चंडीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांस्पोर्ट वर्कर्स यूनियन, सीटीयू डिपो नंबर एक के ऑफिस रूम में हुई जिसमें सीटीयू के वार्षिक चुनाव के बारे में चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि मतदान 26 मार्च दिन मंगलवार को प्रात: पांच बजे से रात्रि साढ़े आठ बजे तक होगा। जगह रहेगी इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1 स्थित डिपो नंबर एक की वर्कशॉप की कैंटीन।

मतगणना 27 मार्च को प्रात: दस बजे शुरू होगी। चुनाव के लिए सीटीयू के लेखाधिकारी कृष्णलाल मलिक को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि सीनियर असिस्टेंट हरनेक सिंह को उपनिर्वाचन अधिकारी चुना गया है। उल्लेखनीय है कि सीटीयू के चार पदाधिकारियों के लिए चुनाव होते हैं जिनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व वित्त सचिव शामिल हैं।

LEAVE A REPLY