Image Source: Freepik.com

चंडीगढ़ मीडिया में एक दम्पति है जो मैचिंग के लिए बहुत मशहूर हैं। कुछ समय से दम्पति ज़्यादा नज़र नहीं आ रहे थे लेकिन नगर निगम चुनाव में अचानक मैडम जी एक्टिव हो गईं। अब खबरें आ रही हैं कि दम्पति में शायद अनबन हो गई है।

हुआ कुछ यूं कि नगर निगम चुनाव में एक राष्ट्रीय पार्टी ने लिस्ट बनाकर कुछ पत्रकारों को चुनाव में अपनी पार्टी की एडवर्टाइजमेंट लगाने को कहा। अब यह लिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य व पार्टी द्वारा हायर पीआर की मर्ज़ी से बनाई गई। इसलिए इसमें पिक एंड चूज़ भी बहुत हुआ। अब मियां जी को लिस्ट में शामिल नहीं किया गया और मैडम जी को कर लिया गया।

मैडम जी चुपचाप पहुंच गईं ऐड व पेमेंट लेने लेकिन उन्होंने मियां जी को भनक तक नहीं लगने दी। लेकिन यह मीडिया है जनाब यहां कुछ छुपा नहीं रह सकता। किसी न किसी तरीके बाकी पत्रकारों को भी पता चल ही जाता है। अब शायद मियां जी को भी पता चल गया है कि जब फायदे की बात आई तो मैडम जी ने सिर्फ अपना फायदा सोचा।

अब इतना तो नहीं पता कि अनबन सीरियस हुई है या नहीं। मियां जी कितना वक्त गुस्सा रहने वाले हैं। पर मैडम जी ने मियां जी के साथ अच्छा नहीं किया!

LEAVE A REPLY