चण्डीगढ़
7 जून 2019
दिव्या आज़ाद
अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या से देशभर में गुस्सा है। हर कोई दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहा है। इसी सिलसिले में आज चण्डीगढ़ के गाँव दडुआ में भी आक्रोशित लोगों ने कैंडल मार्च निकाला व जल्द से जल्द दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए आईए बाबत राष्ट्रपति से अपील की। यहां स्थित लालां वाला पीर की मजार के पास गाँव के सैंकड़ों लोग एकत्र हुए व उन्होंने मृतक बच्ची की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व उसके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए एकसुर में इस निर्मम हत्याकांड की निंदा की। प्रदर्शन की अगुआई पूनम वर्मा, जानकी शर्मा, मनप्रीत कौर, निर्मल कौर, सरोज, जनबीर कौर व प्रकाशो देवी, गुरप्रीत सिंह हैप्पी  आदि ने की।
उल्लेखनीय है कि आरोपियों ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर की और उसकी आंखें भी फोड़ दीं। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उनका कहना है कि लड़की के पिता ने जाहिद से 10 हजार रुपये लिए थे, लेकिन रुपये नहीं लौटाए।

LEAVE A REPLY