देवालय पूजक परिषद ने भव्य कलश यात्रा निकाली

0
570

चण्डीगढ़ :

श्री देवालय पूजक परिषद, द्वारा श्रीमद् भागवत कथा 18 मई से 24 मई 2023 तक दोपहर 3 बजे से सांय 7 बजे तक भगवान परशुराम भवन सेक्टर 37 सी चण्डीगढ़ में हो रही है।
आज कथा का शुभारंभ कथा व्यास आचार्या विजय भट्ट और पंडित मोहन लाल शास्त्री जी के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा के साथ हुआ जो दुर्गा माता मंदिर, सेक्टर 41 से शुरू हो कर मार्किट और हाउसिंग बोर्ड फ्लैट्स से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में 101 महिलाओं ने भाग लिया और राधा कृष्ण जय के जयकारों के स्लोगन के साथ भजन-नृत्य करते हुए कलश यात्रा का समापन हुआ। कलश यात्रा उपरान्त कथा व्यास महाराज द्वारा श्री राधे राधे राधे गोबिंद राधे गोबिंद राधे गोबिंद राधे गोपाल राधे भजन द्वारा श्रीमद भागवत कथा की महिमा एवं कृष्ण जी के भजनों का गुणगान किया। कथा में ट्राइसिटी के भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा प्रबंधन समिति के प्रधान डॉक्टर लाल बहादुर शास्त्री, पंडित ओम प्रकाश शास्त्री, पंडित देवी प्रसाद पैन्यूली, पंडित ईश्वर चंद्र, पंडित जय प्रकाश सेमवाल, श्री देवालय पूजक परिषद, चंडीगढ़ और श्री ब्राह्मण सभा, चण्डीगढ़ एवम महिला मंडल के सभी सद्स्य उपस्थित रहे। कलश यात्रा उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया। 

LEAVE A REPLY