चंडीगढ़
7 अप्रैल 2019

दिव्या आज़ाद

चंडीगढ़ लोक सभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार देवी सिरोही ने अपना डोर टू डोर अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तौर पर उन्होंने गांव कैम्बवाला का दौरा किया और निवासियों से मुलाकात की। निवासियों ने देवी सिरोही को वहां की समस्याओं से अवगत करवाया।

कैम्बवाला गांव में काफी समय से गंदे तालाब की समस्या चल रही है जिसके कारण निवासी बहुत परेशान है। देवी सिरोही ने इस समस्या को हल करवाने का बीड़ा उठाते हुए नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि किस प्रकार गंदे तालाब से निवासियों में बीमारियां फैल रही हैं। देवी सिरोही ने मांग की है कि इस तालाब को जल्द से जल्द साफ करवाया जाए और वहां कीटाणुनाशक का स्प्रे किया जाए।

इसके अलावा देवी सिरोही ने पत्र में सार्वजनिक शौचालय बनवाने की भी मांग रखी है। देवी सिरोही ने बताया कि अभियान के दौरान मुझे पता चला कि कैम्बवाला सहित बहुत सी जगहों पर सार्वजनिक शौचालय नहीं बने हैं और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनवाने आवश्यक है। मेरा प्रयास है कि मैं जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं को हल करूँ।

LEAVE A REPLY