पंचकूला
16 मार्च 2023
दिव्या आज़ाद
यह वीकेंड रामगढ़ (पंचकूला) के सीरत इन्कलेव, मोरठिकरी में स्थित साईं मंदिर में बेहद दिन खास रहने वाला है। यहां 19 मार्च को रंग-बिरंगे फूलों से श्रृंगार और सौ से ज्यादा दीयों की सजावट के बीच साईं बाबा विराजेंगे। यह मौका यहां इस दिन पांचवें मूर्ति स्थापना दिवस के तहत बनेगा। इस स्थामौके को भजन कीर्तन के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत तड़के सुबह 5 बजे कांकड़ आरती के साथ होगी जिसके बाद सुबह 6 बजे बाबा का मंगल स्नान होगा, जो भक्तजन अपने हाथों से कराएँगे। फिर सुबह 7 बजे बाबा की पूजा आरती पंड़ित शंकराचार्य द्वारा की जाएगी और श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाएगा। इसके बाद भजन-कीर्तन की सभा का आयोजन सुबह 10 बजे से साईं इच्छा तक होगा जिसमें आर्टिस्ट सचिन पाखी और कपिल विग की मंडली भजन-कीर्तन द्वारा बाबा का गुणगान करेंगे। साथ ही साईं महिमा का गुणगान करते हुए पुष्पांजलि स्वरूप में हिन्दू धर्म व बाबा पर पर आधारित श्रद्धासुमन भेटों को अर्पित करेंगे। दोपहर को लंगर भी बरताया जाएगा।