दिलप्रीत कौर वालिया की रैली में उमड़ा हुजूम

0
1381

मोहाली 

11 फरवरी 2021

दिव्या आज़ाद


मोहाली वार्ड नंबर 23 से आज़ाद ग्रुप व आम आदमी पार्टी की संयुक्त उम्मीदवार  दिलप्रीत कौर वालिया ने चुनाव प्रचार के लिए रैली का आयोजन किया। रैली में दिलप्रीत को समर्थन देने हेतु लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने भारी संख्या में उनकी रैली में हिस्सा लिया व उनको समर्थन दिया। 
इस मौके पर दिलप्रीत के समर्थन में गीतों के माध्यम से उनके एजेंडा लोगों को सुनाए गए व वार्ड के निवासियों से ‘ट्रैक्टर चलाते किसान’ को वोट देने की अपील की गई।

‘दिलप्रीत नू एमसी चुनना गली-गली विच शोर’ गीत से पूरा वार्ड गूंज उठा। दिलप्रीत को समर्थन देते हुए वार्ड वासियों ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि दिलप्रीत हमारे वार्ड का विकास करेंगी। हम उनके साथ है व उनकी जीत पक्की है।


दिलप्रीत ने रैली में वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे हर संभव विकास का वादा करती हैं व लोगों से अपील है कि वे 14 फरवरी को ‘ट्रैक्टर चलाते किसान’ को वोट देकर उन्हें वार्ड के लिए काम करने का मौका दें।

LEAVE A REPLY