श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कृष्ण भजन रिलीज किया डॉक्टर पूजा ने

0
1592

चंडीगढ़

28 अगस्त 2021

दिव्या आज़ाद

जनमाष्टमी के पावन अवसर पर, श्री कृष्ण भगवान  को याद करते हुए रेड रिबन बैनर के तहत एक  भजन रिकॉर्ड किया डॉक्टर पूजा ऋषि ने ।डॉक्टर पूजा ऋषि चंडीगढ़ में ही बतौर संगीत अध्यापिका कार्यरत है तथा गाना गाना सदा से ही उनका शौक रहा है। यह भजन उनका दूसरा सोलो ट्रैक है जो कि उन्होंने पूर्णतया निशुल्क रिकॉर्ड किया है। डॉक्टर पूजा को बचपन से ही संगीत में रुझान रहा है खासतौर पर गायकी में। डॉक्टर पूजा एक सांगीतिक परिवार से संबंध रखती हैं। वह  सुप्रसिद्ध इतिहासकार व भजन गायक “इतिहास केसरी मास्टर नत्थासिंह जी ‘निर्दोष’ की सबसे छोटी पोती हैं तथा उनकी सदा से ऐसी इच्छा रही है कि वह अपने गायन के माध्यम से  अपने दादा जी की लेखनी को जन जन तक पहुँचाने की कोशिश करें। इस भजन का संगीत चंडीगढ़ स्थित सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक रणवीर कुमार द्वारा तैयार किया गया है और इस पर होने वाला सारा खर्च भी उन्होंने स्वयं ही उठाया है। डॉक्टर पूजा ऋषि ने इस भजन में अपनी आवाज बतौर चैरिटी दी है और रणबीर कुमार जी को उनकी मधुर व रूहानी आवाज रिकॉर्ड करते हुए बेहद प्रसन्नता हुई । डॉक्टर पूजा सभी कृष्ण भक्तों व श्रोताओं से आग्रह करती हैं कि वह कृपया इस भजन को जरूर सुनें व अपना भरपूर आशीर्वाद दें तथा वह आशा करती हैं कि यह कृष्णभजन सभी भक्तजनों को जरूर पसंद आएगा।

LEAVE A REPLY