चण्डीगढ़

7 फरवरी 2018

मनोज शर्मा

सांवरिया मीत्र मंडल मनीमाजरा द्वारा शिवालिक पार्क के समीप एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया l एक शाम सांवरिया सेठ के नाम कि इस विशाल भजन संध्या में दूर दराज से आकर विशाल जनसमूह ने भगवान के सुंदर दरबार के दर्शन किए l श्री श्री खाटू श्याम जी का सुंदर दरबार यहां पर देखने योग्य था । अलौकिक श्रृंगार किए भगवान यहां पर सब का मन मोह रहे थे l इस अवसर पर आयोजक शुभम बंसल , हरीश मित्तल , शैंकी , ललित और सौरभ गोयल , विक्की गर्ग  और राजेश अग्रवाल भगवान का विधिवत पूजन किया l डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल  भी यहां विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे उनके साथ  भाजपा नेता सुशील जैन , परवीन , राजेश सीगला , पवन सिगला भी थे मंडल ने डिप्टी मेयर विनोद अग्रवाल को सम्मानित भी किया l पटना से आई भजन गायिका रेशमी शर्मा , कन्हैया मित्तल , सौरभ शर्मा ने खाटू श्याम जी का गुणगान कर के बढ़िया समा बांधा फूलों की वर्षा भी की गई l रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते हैं यह भजन जब रेशमी शर्मा ने गाया तो विशाल जनसमूह भाव विभोर हो  कर झूम उठा अपने भजनों के माध्यम से उन्होंने समझाया कि जीवन में जब कुछ बुरा होता है तब हम भगवान को उलाहने देने तक पहुंच जाते हैं लेकिन जब हमारे मन की मनोकामना पूरी हो जाती है तब हम भगवान का धन्यवाद करने क्यों नहीं  पहुंचते । जयपुर से आए सौरव शर्मा ने भी  मधुर भजन गाते हुए गाया जो भी दरबार में आया वह अब तुम्हारा हुआ इस भजन को लोगों ने बहुत पसंद किया  सांवरिया मीत्र मंडल मनीमाजरा द्वारा यहां पर विशाल भंडारा भी लगाया गया । जिसमें हजारों लोगों ने भगवान के आशिर्वाद के साथ साथ भंडारे का भी आनंद लिया।

LEAVE A REPLY