एक और फ़र्ज़ी डॉक्टर पकड़ा

0
2084

चण्डीगढ़

27 सितंबर 2017

दिव्या आज़ाद

नगर प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की बोगस डॉक्टर चेकिंग टीम ने आज एक और फर्जी डॉक्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की जो बिना योग्यता,  डिग्री या डिप्लोमा के कई सालों से प्रैक्टिस करता आ रहा था।

प्राप्त विवरण के मुताबिक आज शिकायत मिलने पर टीम ने डडूमाजरा गाँव में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर संजय पांडेय के  क्लिनिक पर दबिश दी व उसके कागज़ जांचे। वह कोई डिग्री-डिप्लोमा नहीं दिखा सका जिस पर क्लिनिक बंद करवा दिया गया। वह पिछले 14 सालों से यहां 30 रुपये प्रति मरीज वसूल करके इलाज करता आ रहा था। दबिश देने वाली टीम में डॉ. राजीव कपिला, डॉ. मंजू श्री व डा. प्रदीप शामिल थे। इस टीम ने कुछ दिन पूर्व भी डडूमाजरा कॉलोनी में ऐसे ही एक अन्य फ़र्ज़ी डॉक्टर को दबोचा था।

LEAVE A REPLY