प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना ने नव सम्वत पर करवाई पूजा अर्चना

0
2813

मंडी

31 मार्च 2017

दिव्या आज़ाद

प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रानावत ने नव सम्वत सर २०७४ के शुभ अवसर पर अपने मुम्बई स्थित आवास पर पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू करवाई। कंगना का जन्मदिन भी इस वर्ष नव सम्वत के अवसर पर आया। कंगना ने अपने मुंबई स्थित आवास पर हिमाचल के मंडी से अपने पारिवारिक ज्योतिषी बाल मुकंद शा ी (मोतलिवाले) व आचार्य कर्मभूषण को नवग्रह पूजन के लिए विशेष रूप से मुंबई आमंत्रित किया।

नव सम्वत की पूजा आगामी अष्टमी (3 अप्रैल) के दिन संपन्न होगी। अष्टमी पर कंजक पूजन के साथ नव सम्वत पूजा संपन्न होगी।

उल्लेखनीय है कि कंगना पूजा अर्चना में पूर्ण विश्वास रखती हैं। पिछले वर्ष उन्होंने अपने हिमाचल के मंडी स्थित आवास पर महामृत्युंजय का पाठ करवाया था।

LEAVE A REPLY