टोहाना में गिरफ्तार किए गए किसानों की तुरंत रिहाई हो: सुनील यादव

0
1723

मोहाली

6 जून 2021

दिव्या आज़ाद

फतेहाबाद के टोहाना में गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई की माँग को पड़ोसी सूबे पंजाब से भी पूरा समर्थन मिल रहा हैं रविवार को मोहाली के गाँव सोहाना में युवा किसान संगठनों से बैठक करने पहुँचे युवा कांग्रेस जिला एस ए एस नगर के प्रवक्ता सुनील यादव ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी कि यदि टोहाना से गिरफ्तार किए गए किसानों को जल्द रिहा नहीं किया तो हरियाणा सरकार इसका अंजाम भुगतने को तैयार रहे। किसान किसी भी सूरत में इस प्रकार की घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे भाजपा जजपा  के कुछ सांसद व विधायक बेलगाम हो चुके हैं। उनके मन में जो कुछ भी बातें किसानों के प्रति आती हैं वह बोल कर चले जाते हैं। भाजपा को चाहिए कि वह अपने नेताओं पर लगाम लगाने का काम करे नहीं किसान किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के दम पर ही सरकारे बनती हैं और वही नेता सत्ता में आकर जनमानस के साथ गलत व्यवहार करने पर लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY