पांचवे सुपर कप क्रिकेट में शहीद भगत सिंह क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की

0
1969
चण्डीगढ़
17 फरवरी 2019
दिव्या आज़ाद
बुल्स क्रिकेट क्लब, मौलीजागरा, चंडीगढ़  की तरफ़ से पांचवे सुपर कप क्रिकेट का आयोजन रेलवे ग्राउंड, मौलीजागरा मेँ  किया गया जिसमें मुख़्य अतिथि मनीश कुमार बंसल, युवा कॉंग्रेस नेता, चंडीगढ़ एवं  शशिशंकर तिवारी, प्रदेश महामन्त्री, चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी एवं विशेष अतिथि के नाते विनय मिश्रा, अरुण कुमार, ज़िला महामन्त्री कॉंग्रेस कमेटी, विशाल कटारिया, जिला सचिव व लेखपाल ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित थे।
बुल्स क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष पवन खन्ना ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मनीश कुमार बंसल ने अपने संबोधन से पहले जम्मू-कश्मीर मेँ वीर जवानों की शहादत क़ो याद करते हुए पूरी टीम को 2 मिनट का मौन धारण करवाया।
उसके बाद संबोधन मेँ बोलते हुए कहा कि पवन खन्ना का प्रयास सराहनीय है जोकि आज के समय में युवाओं  को साथ जोड़कर खेलकूद व देशभक्ति के कामों में लगाया हुआ है। उन्होने युवाओं की प्रशंसा करते हुए उनसे आग्रह किया ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने साथ जोड़ो तथा नशे से दूर रखो शिक्षा के ऊपर ज़ोर दो।
इस मौक़े पर शशि शंकर तिवारी ने कहा कि यह सब क्रिकेट खेलने वाले नौजवान कॉलोनियों से है। इनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। अगर इनकी सरकार पूरी मदद करे तो यह भी किसी भी बड़े खिलाड़ी से कम नही है और यह देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इनको सहूलियत ना मिलने के कारण यह अपने खेल को आगे जारी नही रख पाते।
इस क्रिकेट मैेच में 6 टीमें खेली जिसमें फाइनल मेँ शहीद भगत सिंह क्रिकेट टीम और स्टार 11 टीम का मुकाबला हुआ जिसमें शहीद भगत सिंह क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY