चंडीगढ़

13 जनवरी 2024

दिव्या आज़ाद


अयोध्या में पिछले वर्ष 2024 में भव्य मंदिर निर्माण के बाद गर्भ गृह में विराजे श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने पर चंडीगढ़ में पहली वर्षगांठ पर मानवता फाउंडेशन चंडीगढ़ ने एक दिवसीय भव्य एवं शानदार धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।

धार्मिक अनुष्ठान में पूर्व मेयर एव वर्ल्ड हिमाचल ओर्गेनाइजेशन की चेयरपर्सन श्रीमती आशा जसवाल,चंडीगढ़ पूर्व भाजपा सेक्टर-42 वार्ड से पार्षद जसबीर सिंह बंटी सहित बड़ी संख्या में,चंडीगढ़ ट्राइसिटी की सामाजिक संस्थाओं, मंदिर कमेटियों के प्रतिनिधि शामिल हुए

श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान आयोजन में विशेष तौर पर दिल्ली से पहूंचे अखिल भारतीय प्रवासी हिमाचली सयुंक्त मोर्चा चेयरमैन राजेश ठाकुर और हिमाचली जनहित महासभा खरड़ पंजाब के अध्यक्ष जगदेव पटियाल ने मानवता फाउंडेशन को इस महत्वपूर्ण पवित्र धार्मिक अनुष्ठान के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।
इस मौके पर वर्ल्ड हिमाचल ओर्गेनाइजेशन से चेयरपर्सन एवं भूतपूर्व मेयर श्रीमती आशा जसवाल,वरिष्ठ अधिवक्ता गुरदयाल सिंह जसवाल,मोहिंदर कुमार निराला,पूर्व चंडीगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद,सेक्टर -42 से पार्षद जसबीर सिंह बंटी और पार्षद उमेश घई तथा हिमाचली जनहित महासभा खरड़ से अध्यक्ष जगदेव पटियाल,महासचिव पृथ्वी राज शुक्ला,गोपाल सिंह,विंनोद रावत,डेरा बस्सी से हिमाचली कल्याणकारी सभा दिलजीत शर्मा सहित उनके साथी,हिमाचल सुधार सभा मलोया चंडीगढ़ से अध्यक्ष रमेश शर्मा,रोशन लाल,जुझारनगर से अध्यक्ष जगदीश शर्मा,महासचिव के.सी ठाकुर,कोषाध्यक्ष ओंकार ठाकुर,प्रोमिला ठाकुर,नीलम ठाकुर,श्री दुर्गा मंदिर सेक्टर -41 से महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता जी उनकी समस्त मंडली सदस्यगण और मंदिर कमेटी अध्यक्ष वरिष्ठ छाबड़ा जी,हिमाचल महासभा चंडीगढ़ से वरिष्ठ दयोल जी, चंडीगढ़ वेलफेयर सोसाइटी मौलीजागरां से राजपाल डोंगर सहित चंडीगढ़ ट्राई सिटी की सम्मानित हिमाचली संस्थाओं तथा अन्य सम्मानित सामाजिक संस्थाओं और धार्मिक स्थलों से सम्मानित मंदिर कमेटियों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में प्रभु श्री राम भक्त एवं अनेको सामाजिक हस्तियां इस पवित्र भक्ति समर में शामिल हुए।

विधिवत पूजन के बाद, श्री गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ

चंडीगढ़ सेक्टर -23 के श्री मुनि जी महाराज जी के
मंदिर प्रांगण में हुए इस भव्य एवं शानदार धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः ही
श्री गणेश पूजन के बाद श्री गणेश वंदना से शुरू हुआ और उसके उपरांत श्री मुनि जी मंदिर के महाराज श्री दीप भारद्वाज जी की उपस्थिति में
श्री सुंदरकांड पाठ का गुणगान,विख्यात व्यास जी श्रीमान अरविंद भारद्वाज जी ने किया और प्रभु श्री राम जी का संकीर्तन में गुणगान सेक्टर -41 चंडीगढ़ से विनोद वालिया जी ने और उनके साथियों ने किया

सम्मानित किया

कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रभु श्री राम जी भक्तों के लिए प्रसाद स्वरूप दोपहर 1:30 बजे से भंडारा शुरू किया ।
मानवता फाउंडेशन चंडीगढ़ ने कार्यक्रम में आये सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं धार्मिक स्थलों की कमेटियों के प्रतिनिधियों और सामाजिक प्रबुद्ध वर्ग हस्तियों को सम्मानित किया ।

LEAVE A REPLY