चंडीगढ़

6 नवंबर 2017

दिव्या आज़ाद 

पुलिस स्टेशन सेक्टर 26 चंडीगढ़ के एसएचओ जेएस भुल्लर और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बापूधाम के प्रधान कृष्णलाल के सहयोग से ग्रेवाल आई इंस्टीच्यूट सेक्टर 9 चंडीगढ़ ने बापूधाम कालोनी सेक्टर 26 में आंखों का फ्री मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया जिसमें करीब 350 लोगों की आंखों का चेकअप किया गया जिसमें करीब 100 लोगों को चश्मे लगाने के कहा जिन्हें एसोसिएशन और पुलिस फ्री देगी। करीब 60 लोगों का ग्रेवाल आई इंस्टीच्यूट में सफेद मोतिया का आपरेशन होगा और उन्हें फ्री में लैंस डाला जाएगा। बाकी लोगों को फ्री दवाइयां दी गई।

कैंप का उद्घाटन डीएसपी सतीश कुमार ने किया। इस मौके पर डीएसपी सतीश कुमार ने एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस व ग्रेवाल आई इंस्टीच्यूट के डाक्टरों की सराहना की और इस काम के लिए उनका धन्यवाद किया।  उन्होंने इसे नेक और अच्छा काम बताया। इस मौके पर एसएचओ जसपाल सिंह भुल्लर ने कहा कि एसोसिएशन व पुलिस लोगों से मिलकर ऐसे कैंप आगे भी आयोजित करती रहेगी। कैंप में स्थानीय पार्षद दलीप शर्मा, रेजिडेंट वेलफेयर के अध्यक्ष कृष्णलाल, मार्किट कमेटी के अध्यक्ष केवल कृष्ण, मुकेश, राकेश मेडिकल स्टोर वाले, समाज सेवी गौरव सिंगला और कालोनी के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY